जहरीले जंतु के डसने से बालक की मौत
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में जहरीले जंतु के डसने से बालक की मौत हो गई।मृतक बालक अपने माता पिता का इकलौता संतान था।जिससे बालक की मौत होने से घर का इकलौता चिराग बुझ गया।बालक की मौत से परिजन रोते-रोते बेहाल हो गए।पुलिस को सूचना दिए बगैर ही परिजन शव का अंतिम संस्कार कर दिये।
थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी रवि अपने छः वर्षीय पुत्र वीर तथा दो पुत्री व पत्नी को लेकर अपनी ससुराल बल्हारा गए हुए थे। बीती गुरुवार की रात भोजन करने के बाद सभी लोग घर में सोये हुए थे।सोते समय नीद में बालक जमीन पर गिर गया और बालक को किसी जहरीले जंतु ने डस लिया। जानकारी होने पर परिजन वीर को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में ले गए।जहा हालत में सुधार न होने पर वीर को लेकर उसके पिता रवि अपने घर सोनबरसा चले आए, तथा झाड़ फूंक कराने के लिए चौखड़ा गांव ले गए। जहां झाड़ फूंक के दौरान शुक्रवार लगभग दस बजे वीर की मौत हो गई। वीर की मौत से परिजन रो-रो कर बेहाल हो गए।पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिए। मृतक के पिता रवि को दो पुत्री तथा एक पुत्र था। जिससे इकलौते पुत्र की मौत होने से घर का चिराग बुझ गया।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.