मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने किया विंध्य कोरिडोर का स्थलीय निरीक्षण ।
निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति से असंतुष्ट दिखे अधिकारी ।
शारदीय नवरात्र के पूर्व परिपथ सहित चारों मार्गो को पूर्ण करने का निर्देश ।
विंध्याचल , मीरजापुर । मंडलायुक्त मुथु कुमार सामी बी तथा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विंध्य कोरिडोर का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त कोरिडोर प्रगति कार्य से काफी असंतुष्ट नज़र आए । उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । आवश्यकता पड़ी तो दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर भी दर्ज कराऊंगा । जिलाधिकारी ने नाली के ऊपर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर उन्हे चेतावनी देते हुए कहा की आप अपनी सीमा के भीतर ही दुकान लगाए । डीएम ने कोरिडोर के चारों मार्गो की नालियों की साफ सफाई तथा सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया । विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार से कहा की भूगर्भ वायरिंग में बिजली के तारों के नीचे बालू की लेयर बिछाए । पुरानी व्ही आई पी मार्ग से प्रारंभ निरीक्षण कार्य न्यू व्ही आई पी , परिक्रमा पथ , कोतवाली मार्ग , बरतर तिराहा , पक्काघाट पर संपादित हुआ । उपस्थित पत्रकारों से बात करते हुए मंडलायुक्त ने बताया कि कोरिडोर कार्य लगभग अस्सी फीसदी तक पूर्ण हो चुका है । कुछ कार्य जो बाद में प्रारंभ हुए हैं वह भी तय समय सीमा दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा । नवरात्र के दौरान आगंतुक श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी । कुछ संपत्तियों के अधिग्रहण की कार्यवाई प्रक्रिया में है , शीघ्र ही प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आगे का पूर्ण किया जायेगा । इस दौरान नगरमजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह , परियोजना प्रबंधक वीरेंद्र कुमार , भूमि अध्यप्ति अधिकारी , अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका अंगद गुप्ता , सहायक पर्यटन अधिकारी , राजेश भारती , सूचनाधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय इत्यादि अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे ।
मीरजापुर पास देने के लिए पिकप ने मोटरसाइकल सवार को टोका तो बदमाश ने मारा चाकू, गाली गलौज देने के बाद मारा चाकू, पूरे शरीर में बरफी की तरह चाकू मार कर युवक को किया लहूलुहान, आनन फानन में युवक को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती, युवक की हालत बेहद गंभीर, जिगना थाना क्षेत्र के नगवासी गांव का मामला ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.