अराजक तत्व ने मां काली की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
डामंड गंज
बाजार स्थित प्रसिद्ध आदिशक्ति मां दुर्गा के परिसर में मां काली की मूर्ति को एक अराजक तत्व ने क्षति ग्रस्त कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में जो लाखों श्रद्धालुओं के श्रद्धा का केंद्र है वहां के परिसर में लगी काली माता की मूर्ति को तिलक गौतम नामक अराजक तत्व ने अकारण मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया ईंट और पत्थर से मारकर हजारों के आस्था के केंद्र को ठेस पहुंचा इस दुखद घटना की जानकारी क्षेत्र के निवासियों को हुई पुजारी ने इसकी जानकारी की आम जनता दी इस सूचना से आम जनताआक्रोशित हो गई पूर्व प्रधान पति लवकुश केसरी और गांव के अन्य नागरिकों ने इसकी जानकारी पुलिस को भी पुलिस इस संबंध में विधिक कार्रवाई कर रही है
आज दिनांकः14.09.2023 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगवासी के पास मैजिक चालक प्रदीप कुमार सिंह पुत्र रामबदन सिंह निवासी कोठरा कंतित बलुआ थाना जिगना जनपद मीरजापुर उम्र करीब-45 वर्ष को मोटरसाइकिल सवार लवकुश पाण्डेय पुत्र गोविन्द पाण्डेय उम्र करीब-24 वर्ष निवासी नगवासी थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा चाकू से प्रहार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया । सूचना पर थाना जिगना पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मैजिक चालक प्रदीप उपरोक्त को इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया है, नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.