अनियंत्रित बाइक से गिरकर पिता पुत्र जख्मी,एक रेफर
राजगढ़ थाना क्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर हिनौता गांव के पास अनियंत्रित बाइक से गिरने से पिता पुत्र जख्मी हो गए।बुद्द्वार की सुबह पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा पिता की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।
फतेहपुर निवासी अमित जायसवाल 37 वर्ष मड़िहान बाजार में चाय नाश्ता की दुकान चलता है।मंगलवार की शाम अदलहाट बाजार से अपने 8 वर्षीय पुत्र आदित्य को बाइक से लेकर मड़िहान वापस जा रहा था।जैसे कि थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के पास पहुचा।की राजगढ़ चुनार मार्ग मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होने से लगभग आठ फिट गहरी खाई में गिर गया।खाई में गिरने से पिता पुत्र दोनो गम्भीर रुप से जख्मी हो गए।रात का समय होने से पिता पुत्र दोनो जख्मी हाल में रात भर खाई में पड़े रहे।सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने दोनो को जख्मी हाल में पड़ा देख पुलिस को सूचना दिया।मौक़े पर पहुची पुलिस दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा अमित की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया।इस संबंध में प्रभारी उपनिरीक्षक शिवानंद राय ने बताया की बाइक से गिरकर घायल हुए पिता पुत्र को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.