News Express

अति प्राचीन पिपल का पेड़ गिरा

अति प्राचीन पिपल का पेड़ गिरा

बाल बाल बचे पेड़ के बगल में घर के अंदर रह रहे लोग

आवागमन पूरी तरह से बाधित

विंध्याचल। थाना अंतर्गत अष्टभुजा चौकी के पास स्थित गोपालपुर मड़गुड़ा में आज प्रातः काल 4 बजे बिना आंधी के ही प्राचीन पिपल का पेड़ एक घर पर गिर गया हालांकि घर में रह रहें लोग बाल बाल बच गए लेकिन घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर किनारे पेड़ की मोटी टहनियां गिरने से आवागमन भी बाधित है।
इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दे दिया गया है लेकिन अभी तक सड़क के किनारे से पेड़ को नहीं हटाया गया है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.