जिलाधिकारी के निर्देश पर गंगाघाटो पर प्रकाश व सफाई व्यवस्था जोरों पर ।
विंध्याचल , मीरजापुर ।जिलाधिकारी के निर्देश के पश्चात नगरपालिका प्रशासन ने विंध्यधाम में साफ सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था को पटरी पर लाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है । विगत शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विंध्यधाम में साफ सफाई तथा प्रकाश दुर्व्यवस्था पर बातचीत के दौरान कहा था की अतिशीघ्र विशेष अभियान के तहत विंध्यधाम में साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कराया जायेगा । उनके द्वारा कही बातों का असर दूसरे दिन शनिवार से दिखना प्रारंभ हो गया । घाटों की सीढ़ियों पर बाढ़ के पश्चात एकत्र मिट्टी के परतों को पंप लगाकर साफ किया जा रहा है , साथ ही गंगाघाटो के ऊपर स्थाई रूप से लगे विद्युत संयंत्र जो कुछ हफ्तों से बंद पड़े थे उन्हें भी ठीक करने का काम शुरू हो गया है । उपरोक्त व्यवस्थाओं को ठीक कराने के लिए नगरपालिका के अधिशाषी अभियंता अंगद गुप्ता स्वयं चक्रमण करते देखे गए ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.