आज दिनांक-08 सितम्बर 2023 को देश के सर्वाधिक लोकप्रिय जनप्रिय नेता एवं यशस्वी प्रधान सेवक मा0 श्री Narendra Modi जी के प्रेरणा से देश के वीर सपूतों के स्मृति में "मेरा माटी मेरा देश" अभियान के शुभारंभ के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी मंडल जमालपुर के अपने ग्राम सभा-जमालपुर मिल्की (शिवपुर) में प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में एकत्रित किया। एकत्रित पवित्र मिट्टी से देश के वीर सपूतों के याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा।
स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! इस अवसर पर मंडल महामंत्री भाजपा जमालपुर श्री जोशी पटेल,ग्राम विकास अधिकारी श्री रोहित सिंह जी,ग्राम प्रधान श्रीमती रुचि सिंह पटेल जी,श्री राजू पटेल जी,श्री राकेश पासवान जी,श्री महेन्द्र बियार जी,श्रीमती नन्दन आदि उपस्थित रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.