“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
दिनांकः07.09.2023
1.थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः07.09.2023 को उप-निरीक्षक संजय कुमार मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी श्रीकान्त उर्फ पिंटू पुत्र राधेश्याम निवासी मधोर थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2.थाना लालगंज पुलिस द्वारा अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध असलहा/शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः06.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज-ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थीं कि इस दौरान थाना क्षेत्र से अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों 1.सिद्धनाथ पुत्र लल्लू प्रसाद, 2.अर्जुन राम पुत्र हरीलाल निवासीगण ग्राम सहिरा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त सिद्धनाथ उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा व एक अदद मिस कारतूस तथा अभियुक्त अर्जुन राम के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-244/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-245/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । मौके से बरामद अपाचे मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP63AU4844 का कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3.थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट व धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार —
थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.09.2023 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट व धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-331/2023 धारा 354क,323,506 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त महिला सम्बन्धित अपराध को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांकः07.09.2023 को उप-निरीक्षक लव सिंह मय पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त अरविन्द पुत्र भरत पटेल निवासी जंगल महाल करहिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
4.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 04 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के अभियोग से सम्बन्धित एक अदद सबमर्सिबल पम्प-विद्युत केबल सहित बरामद —
थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.09.2023 को वादी सुनील कुमार पुत्र मेवालाल निवासी परसौना थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरुद्ध खेत में लगे सबमर्सिबल पम्प-विद्युत केबल सहित चोरी हो जाने के सम्बंध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-124/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त चोरी की घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में मुकदमा उपरोक्त की विवेचना एवं सुरागरसी पतारसी के क्रम में आज दिनांकः07.09.2023 को उप-निरीक्षक सुनील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से चार शातिर चोरों 1.सत्येन्द्र चौहान उर्फ विनय पुत्र मोहित सिंह निवासी मटिहानी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 2.मोनू कोल पुत्र रामकिशुन कोल, 3.रामविलाश पुत्र रमाशंकर, 4.रामरतन पुत्र स्व0शंकर निवासीगण नौडिहा लालपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का एक अदद सबमर्सिबल पम्प-विद्युत केबल सहित बरामद किया गया । थाना मड़िहान पर पंजीकृत मु0अ0सं0-124/2023 धारा 379/411 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार चारो अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0कटरा-03
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-01
थाना सन्तनगर-05
थाना जमालपुर-01
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.