10 सितम्बर से एक माह तक चलाया जाएगा रिफ्लेक्टिंग टेप अभियान
मीरजापुर। यातायात में व्यापक पैमाने पर सुधार किए जाने के उद्देश्य से वाहनों पर रिफ्लेक्टिंग टेप को लेकर जनपद में एचिंग वर्क संस्था द्वारा 10 सितम्बर से लेकर एक महीने तक अभियान चलाया जाएगा। सीओ यातायात व सीओ सदर के निर्देशन में यातायात प्रभारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर प्रचार प्रसार करते हुए सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मददगार होगा। साथ ही अपील करते हुए कहा कि सभी वाहन स्वामी अपने अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टिंग टेप लगवाएं जिससे क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.