News Express

आज दिनांक  05.09.2023

आज दिनांक  05.09.2023 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम नुनौटी निवासिनी रिंकी पुत्री स्व0 गोपी उम्र करीब 12 वर्ष की कुएं से पानी भरते समय अचानक पैर फिसल जाने के कारण कुएं में गिर कर मृत्यु हो गयी । सूचना पर चुनार पुलिस मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगो की मदद से रिंकी उपरोक्त के शव को कुएं से बाहर निकलवाकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.