चोरी की घटना का अनावरण, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत मोबाइल की दुकान मे हुई चोरी की घटना का अनावरण, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 19 अदद मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया गया। 28 अगस्त को वादी सुनील कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी सेमरी सरसो थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध अपनी मोबाइल की दुकान में चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-120/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। मंगलवार को थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आयें घटना से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों विराट उर्फ मुलायम बिन्द पुत्र शिवालाल बिन्द, पवन कुमार पुत्र सरजू बिन्दु, रामभवन बिन्दु पुत्र राजा राम बिन्द निवसीगण पैगापुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है तथा चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त मोटर साइकिल वाहन संख्याःUP 63 AY 8365 के वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.