News Express

टाटा पिकअप वाहन से गो वंशों को पुलिस ने किया बरामद

टाटा पिकअप वाहन से गो वंशों को पुलिस ने किया बरामद
डामडगज
थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत क्रूरता पूर्वक गोवंशों को टाटा पिकअप वाहन से ले जा रहे गोवंशों को पुलिस ने बरामद किया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़वा से पुलिस ने लगभग दर्जन भर गोवंश क्रूरता पूर्वक ठूंस कर लादा गया था जिसे देखकर इंसान का रूह काप जाए ऐसी दर्दनाक घटना को देखकर कहा जा सकता है कि इंसान की संवेदना कितने निचले स्तर पर गिर गई है पुलिस में वाहन सहित गोवंशों को बरामद किया इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.