लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र की लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बामी पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति लालगंज की तरफ जा रहे थे कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया ।लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित बामी पेट्रोल पंप के पास तुलसी नाला पुलिया पर सोमवार की रात लगभग लगभग 11:00 बजे एक बाइक पर सवार दो लोग मीरजापुर से अपने घर लालगंज की तरफ जा रहे थे कि अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा । जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने बल्हिया कलां निवासी अमितेश्वर त्रिपाठी पुत्र विश्वनाथ त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया । वहीं पर दूसरा घायल बाइक सवार त्रिलोकी पुत्र श्री नारायण निवासी बघई चौकी तिलांव का प्राथमिक उपचार कर गंभीरावस्था में ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । मंगलवार लालगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई में जुट गई
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.