News Express

16 वर्षीय किशोरी कुएं में गिरने से मौत

16 वर्षीय किशोरी कुएं में गिरने से मौत


         सक्तेशगढ़ राजगढ़  मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के एक गांव में 16 वर्षीय युवती को कुएं में गिरने से मौत हो गई। 
मिली जानकारी के अनुसार सक्तेशगढ़  के ग्राम पंचायत नूनौटी  के पूर्वा  ताला में   स्वर्गीय गोपी की पुत्री रिंकी 16 वर्ष अपने घर से बग़ल में ही कुआं पर पानी लेने गई जहां पैर फिसल जाने के कारण  कुएं में गिर गई कोई भी व्यक्ति न रहने के कारण कोई भी देख न सका समय लगभग सुबह 8 बजे  किसी ने देखा  तो घर पर सूचना  दिया  लोगों को पहुचते ही   मृत्यु हो  चुकी थी ।
 ग्रामीणों के सहयोग से सव  को बाहर निकाला गया  ।
घटना की जानकारी  पुलिस को दी गई चौकी प्रभारी इंद्र भूषण मिश्रा ने मय फोर्स  के साथ घटना स्थल पर पहुच कर सव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई ।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.