लाइनमैन बदलने को लेकर ग्रामीणों ने जेई को सौपा पत्रक
- शराब के नशे में लाइनमैन का वीडियो हुआ था वायरल
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत भवानीपुर गांव में सोमवार को लाइनमैन द्वारा ग्रामीणों को दी गई गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ था। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच कर अवर अभियंता को पत्रक देकर लाइनमैन को हटा कर किसी दूसरे लाइनमैन को नियुक्त करने की मांग किए हैं। अवर अभियंता ने लाइनमैन को हटाने का आश्वासन दिए हैं।
राजगढ़ क्षेत्र के भवानीपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर दिए गए पत्रक में आरोप लगाया है कि लाइनमैन अशोक कुमार सिंह का व्यवहार ग्रामवासियों के प्रति अच्छा नहीं है, वह गांव में अपने मनमानी ढंग से कार्य करता है। उसके कार्य से ग्रामवासी सहमत नहीं है। आए दिन वह गांव में शराब का सेवन कर ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करता रहता है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। जिससे गांव में कभी भी बड़ा विवाद हो सकता है। ग्रामीणों ने तत्काल लाइनमैन अशोक कुमार सिंह के जगह पर किसी दूसरे लाइनमैन को नियुक्त करने की मांग किए हैं। इस संबंध में राजगढ़ विद्युत केंद्र अवर अभियंता अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि जल्द ही उक्त लाइनमैन को हटाकर किसी दूसरे लाइनमैन को भेजा जाएगा। पत्रक देने वालों में ग्राम प्रधान अजय कुमार, सुदीप सिंह,अर्जुन प्रसाद, वैभव सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रताप, अभिनव सिंह, विशाल, बूल्लू, विराट सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.