बिजली विभाग के संविदा कर्मी की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो गयी। बताया जाता है कि मनोज यादव उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र रमाशंकर यादव बिजली विभाग के संविदा कर्मी है रात्रि में आंधी पानी के बाद बिजली के तारो में कुछ खराबी ठीक करने के लिए फतहा ऑफिस के सामने लगे ट्रांसफार्मर का काम करने के लिए जे ई ने बुलाया था। वहां पर बिजली ठीक करते समय अचानक बिजली लाइन चालू कर देने से मनोज को तगड़ा करंट लगा और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई।मनोज को करंट लगते ही सभी सहकर्मी मौके से भाग गए। बाद पुलिस ने शव को हॉस्पिटल पहुँचाया। घटना के घण्टो बाद परिवार को इस घटना की सूचना दिया गया । इससे स्थानीय लोगो और परिवार वालो में तरह तरह का कयास लगाया जा रहा है कि ये किसकी साजिश हो सकती है ।बताया जाता है कि मनोज यादव की पारिवारिक स्थिति बहुत ही नाजुक है दो छोटे-छोटे बच्चे हैं । मनोज समाजवादी पार्टी के चंद्र दीपा वार्ड के सभासद विनोद यादव के छोटे भाई हैं ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.