पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान बूथ केंद्र का निरीक्षण
राजगढ़,मिर्जापुर। स्थानीय विकास खंड के राजगढ़ वार्ड संख्या तीन में आगामी छः सितंबर को होने वाले जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा सोमवार को ग्राम पंचायत धुरकर,खुटारी तथा दारानगर के मतदान केंद्र बूथों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सीओ अनिल पांडेय, राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव व थानाध्यक्ष मड़िहान शैलेश कुमार राय को निर्देशित किया गया।राजगढ़ वार्ड संख्या तीन से जिला पंचायत सदस्य रिंकी देवी को छानवे विधानसभा सीट से विधायक बनने के बाद जिला पंचायत की यह सीट रिक्त पड़ी हुई थी।जिस पर आगामी छः सितंबर को मतदान होना है।निष्पक्ष,शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किया है।जिससे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सोमवार को जिला पंचायत राजगढ़ वार्ड संख्या तीन का पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए व सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया गया।साथ ही साथ चुनावी क्षेत्र से लगे हुए गैर जनपद की सीमा पर विशेष चौकसी बरतने की सख्त हिदायत दी गई।इस दौरान एडिशनल एसपी आपरेशन ओम प्रकाश, क्षेत्राधिकारी नक्शल अनिल कुमार पाण्डेय सहित भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.