अवैध देसी तमंचा के साथ जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
राजगढ़,मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगढ़ बकहर नदी पुल के पास से सोमवार की सुबह अवैध तमंचे के साथ जिला बदर अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले जाकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
राजगढ़ वार्ड संख्या तीन से जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव के लिए 6 सितंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत उप निरीक्षक राम किशोर ,हेड कांस्टेबल अरविंद यादव व प्रचंड यादव के साथ क्षेत्र मे गस्त कर रहे थे। कि इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजगढ़ बकहर नदी पुल के पास 315 बोर का एक देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस लेकर खड़े पूर्व में जिला बदर अभियुक्त दीपक श्रीवास्तव पुत्र राघो लाल श्रीवास्तव निवासी नदीहार को गिरफ्तार कर राजगढ़ थाना ले गए ।जहां सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए,अभियुक्त संदीप श्रीवास्तव को जेल भेज दिया गया।इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि 315 बोर देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस के साथ जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.