गिट्टी लोड ट्रक को वन विभाग ने किया सीज
डामडगज
वन विभाग ने प्रतिबंधित क्षेत्र से गिट्टी से लदे ट्रक को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड हलिया वन विभाग के के हर्रा कंपार्टमेंट में 25 टन गिट्टी लदी हुई ट्रक आ रही थी वन विभाग के अधिकारी रामनारायण जैसल अपने टीम के साथ निरीक्षण में निकले हुए थे प्रतिबंधित क्षेत्र में लोडेड ट्रक को देखकर उसको रोका और कागजात की मांग की ट्रक चालक के पास कोई कागजात नहीं था इस पर वन अधिकारी राम नारायण जैसल ने विधिक कार्रवाई करते हुए ट्रक को सीज कर दिया और विभाग विधिक कार्रवाई कर रही है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.