फिल्टर न्यूज़
क्या फतवा का डर होता तो इस तरह सनातन धर्म का अपमान होता ्््््््््््््््््््््
भारतीय राजनीति में नाटक ड्रामा का होना कोई आश्चर्य नहीं है अभी तक कांग्रेस ने यूपीए बनाया था इसके आधार पर राजनीति चलती रही अब 2024 का चुनाव आ रहा है इधर कुछ वर्षों से कांग्रेस सत्ता में नहीं है फिलहाल यह कर्म क्षेत्र है जो जैसा करता है उसको वैसा ही फल मिलता है अगर कांग्रेस हो सत्ता में नहीं है तो अपने कर्मों के कारण है लेकिन यह बात उन्हें समझाएं कौन इधर नये आइडिया के साथ इंडिया बनाया उसी के मेंबर उदय भान स्टालिन जो तमिलनाडु में मंत्री हैं मोदी के विरोध में कितने अंधे हो गए कि उन्होंने सनातन धर्म को मिटाने की बात कह डाली डेंगू मलेरिया बता डाला आम जनता के समझ में नहीं आ रही है तुष्टीकरण के मोह में इतने अंधे हो गए हैं की सनातन धर्म को मिटाने की बात करने लगे इसका परिणाम क्या होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन प्रत्येक राजनीतिक दल को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए की सदियों से लगभग 700 ई मोहम्मद बिन कासिम से लेकर के 1947 तक जीतने भी आक्रमणकारी आए सभी ने सनातन को मिटाने की कोशिश की अब भी जारी है लेकिन अभी तक मिटा नहीं है विकृतिया आई कुरीतियां आई समाज संक्रमित हुआ और ऐसे लोगों को 2023 में बोलने की हिम्मत हुई लेकिन कोई मिटा नहीं पाया और स्टालिन साहब मिटाने की बात कर रहे हैं ईश्वर इन्हें सद्बुद्धि दें बस यही कहा जा सकता है अब आने वाला समय सनातन का ही है यह बात कम से कम भारत के अंदर रहने वाले राष्ट्र विरोधी तत्व समझ लें देश के अंदर देश के बाहर साजिश षड्यंत्र रची जा रही है लेकिन यह काम में नहीं आएगा
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.