पुलिस ने रूट मार्च कर किया मतदान केंद्रों व बूथों का निरीक्षण
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ वार्ड संख्या 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए उपचुनाव आगामी 6 सितंबर को मतदान सुनिश्चित किया गया है। उप चुनाव को लेकर मड़िहान क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने पुलिस बल के साथ रूट मार्च करते हुए मतदान केंद्रों व बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शांति पूर्ण मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरुक किया और चुनाव संबंधी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दर्जनों से अधिक गांवों में मतदान केंद्रों व बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं देखीं। उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही बिना डर व दबाव के मतदान करने का आह्वान किया। कहा कि यदि कोई व्यक्ति डराता, धमकाता या चुनाव में गड़बड़ी करता पाया जाए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि बताया शांतिभंग करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.