राजगढ़ क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक, नशेड़ी ने टेंपो का स्टेरिंग घुमाया एक घायल
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार दोपहर एक नशेड़ी द्वारा जा रही टेंपो का अचानक स्टेरिंग घुमा देने से टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। जिसमें बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां युवक की हालत नाजुक बताई जा रही थी। सूचना पर राजगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
क्षेत्र के पटेल नगर बाजार में शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे सवारी से भरी एक टेंपो पटेल नगर बाजार से मड़िहान की तरफ जा रही थी। पटेल नगर बाजार में नशे में धुत एक नशेड़ी टेंपो पर पत्थर फेंकने लगा एवं चालक के बगल की सीट पर बैठ गया। कुछ दूर जाने पर नशेड़ी ने टेंपो का स्टेरिंग अचानक घुमा दिया। जिससे टेंपो सड़क के किनारे पलट गई। जिसमें बैठे पवन कुमार (17) पुत्र गंगा प्रसाद निवासी जग्गनपुर देवरी मड़िहान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । खबर लिखे जाने तक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव भी मौके पर पहुंच गए थे एवं अग्रिम कार्रवाई में जुटे हुए थे। स्थानीय लोगों ने ऐसे नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.