News Express

आज दिनांक

आज दिनांक 01.09.2023 को थाना पडरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम हुरूआ के पास गढ्ढे के गहरे पानी में राम आश्रय पुत्र स्व0 लालबली गौड़ निवासी ग्राम हुरुआ थाना पड़री मीरजापुर उम्र करीब 38 वर्ष के गिर जाने के कारण पानी में डूबकर मृत्यु हो गई है । सूचना पर थाना पड़री पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.