चोरों ने आस्था के स्थल मंदिरों को भी नहीं बक्शा
डामडगंज
निश्चित रूप से घोर कलयुग आ गया है अब चोर उपासना स्थल मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बरौंधा स्थित खंडवा महादेव मंदिर में चोरों ने चोरी का कारनामा किया चोरों ने मंदिर की बीच से ऊपर 20 घंटे पीतल की बाल्टी पीतल का दो लोटा गिलास कटोरी थाली चोरी कर लिया है फिलहाल पुलिस का कर रही है आम जनता का यही सवाल है जब उपासना स्थलों का और मंदिर सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.