जिलाधिकारी मिर्जापुर का क्षेत्र वासियों ने मुक्त मन से जताया आभार
आजादी के बाद स्वप्न साकार हुआ, ,,,
डामडगज
ग्राम सभा देवहट क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ ऊपर लहुरिया दह नाम का एक एक गांव है ज्ञात हो यह बाजार लगभग 18वीं शताब्दी का है उस समय घोड़े खच्चर और बैलगाड़ियों का दौर था वर्तमान हाईवे नहीं था लेकिन पहाड़ के बीच से कच्चा रास्ता उस दौर में 18 से 20 फीट चौड़ा सड़क बनाया गया था जिसके अवशेष आज भी उपस्थित है उसी समय किसी दानदाता ने उस गांव में एक कुआं बनवाया था आने जाने वाले लोग और वहां के निवासी उसे कुएं के पानी से काम चलाया करते थे उस दौर में आबादी भी कम रही होगी आसपास पहाड़ी इलाके हैं अनगिनत झरने हैं काम चलता रहा आजादी के बाद 1980 के बाद पानी की आवश्यकता महसूस हुई उसकी मांग हुई टैंकरों के माध्यम से जल की आपूर्ति होती रही इसके लिए ग्राम प्रधानों ने सोशल वर्करो ने समय-समय पर पत्रकारों ने इस जटिल समस्या का स्थाई समाधान की मांग की क्योंकि ग्राम सभा का अधिकांश बजट जल की सप्लाई में ही निकल जाता था कि संघर्ष में सन 1980 से पूर्व ग्राम प्रधान स्वर्गीय डीपी गुप्ता एडवोकेट शांति देवी मंगलदास जायसवाल लव कुश केसरी पूर्व प्रधान पति और वर्तमान में कौशलेंद्र गुप्ता के संघर्ष की गाथा भी शामिल है इसी क्रम में समाज सेवी तारकेश्वर केसरी कैलाश नाथ गुप्ता पूर्व बीडीसी भाजपा युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष धीरज केसरी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजीव केसरी ज्ञान दास गुप्ता पत्रकार पिंटू केसरी सहित अनगिनत क्षेत्रीय निवासी इस संघर्ष में शामिल रहे 29 अगस्त 2023 का दिन और दिनांक ऐतिहासिक अक्षरों में लिखा जाएगा 70 वर्ष के इंतजार के बाद क्षेत्रीय जनता का सपना साकार हुआ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के संकल्प पूर्ण हुआ जो आश्वासन जिला अधिकारी ने क्षेत्रीय जनता को दिया था वह साकार हुआ क्षेत्र की जनता जिला अधिकारी को मुक्त मन से आभार प्रकट करती है और जिलाधिकारी निरंतर अपने कर्तव्य पथ पर चलती रहे उनका जीवन खुशियों से पूर्ण हो यही क्षेत्र के जनता का अभिलाषा आशा और विश्वास है इस शुभ अवसर पर एडीएम नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी लालगंज भारत लाल सरोज खंड विकास अधिकारी राजू शर्मा सहित क्षेत्र के नागरिक समाजसेवी उपस्थित रहे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.