थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 शातिर अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 20 किग्रा अवैध गांजा बरामद
राजगढ़, मिर्जापुर।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'अभिनन्दन' द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध/अपमिश्रित शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए तस्करी/बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र गश्त/चेकिंग मे मामूर थे कि इसी दौरान थाना राजगढ़ क्षेत्र से 2 शातिर अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर 1. हरि नारायण प्रजापति पुत्र राजबली प्रजापति निवासी बिहसड़ा बाजार थाना जिगना जनपद मीरजापुर व 2. महेन्द्र कुमार उर्फ पकौड़ी बिन्द पुत्र जमुना प्रसाद निवासी अर्जुनपुर पिपरहिया थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 4 बण्डलों में कुल 20 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-124/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा प्रान्त से गांजा खरीद कर लाते है जिसे जनपद प्रयागराज, मीरजापुर, भदोही सहित अऩ्य आसपास के जनपदों में बेचते है ।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.