लहुरियादह (देवहट) के ग्रामीणों का सपना हुआ साकार
जिलाधिकारी के संकल्प से ग्रामीणों को मिला हर घर नल योजना से दरवाजे तक पानी
जिलाधिकारी ने हवन पूजन कर पेयजल आपूर्ति का किया शुभारम्भ
नल के टोटी से पानी गिरते ही ग्रामीणो के चेहरो पर दिखी खुशी, महिलाओं ने व्यक्त किया आभार,
बुर्जुग महिला ने कहा पहली बार गांव में नल से मिला पानी
नये चयनित विभिन्न योजना के लाभार्थियो को वितरित किया गया प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र
मीरजापुर 29 अगस्त 2023- हलिया ब्लाक के ग्राम लहुरियादह (देवहट) में आज पिछले सत्तर वर्ष के इंतजार के बाद सपना साकार हुआ। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के संकल्प से ग्रामीणो को आज हर घर नल योजना के तहत दरवाजे तक पानी पहंुचने पर ग्रामीणों के चेहरो पर खुशी देखने को मिली गांव के महिलाओं ने जिलाधिकारी का माल्यार्पण कर आभार व्यक्त करते हुये धन्यावद दिया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज लहुरियादह के देवहट में पूरे मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर नल को चालू कर पेयजल आपूर्ति का शुभारम्भ किया। नल की टोटी से पानी गिरते ही ग्रामीणों में पानी मिलने पर खुशी जताई गई तथा ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गांव की बुर्जुग महिलाओं ने जिलाधिकारी के पास जाकर उनका माल्यार्पण करते हुये कहा कि अपने उम्र के अन्तिम पड़ाव में इस गांव में नल से पानी देखने को मिला यह सपना भी हमारा जिलाधिकारी के प्रयास से साकार हुआ।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में उप जिलाधिकारी लालगंज भारत लाल सरोज, खंड विकास अधिकारी हलिया, ग्राम प्रधान इस गांव के सभी ग्रामीण एवं मीडिया बंधु सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि जैसे-जैसे यह कार्य आगे बढ़ा अथवा जो कार्य चल रहा था, उसमें कई कठिनाईया भी आयी परन्तु सभी दिक्कतो का सामना करते हुये इस गांव में पानी पहंुचाने का हमारा संकल्प भी पूर्ण हुआ। हम उम्मीद करते है कि इस गांव का उत्तरोत्तर विकास हो तथा यह पानी अग्रेत्तर लोगो को मिलता रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे लिए यह एक बहुत खुशी का पल है, क्योंकि यह एक बहुत कठिन कार्य था इस सम्बन्ध में लोगो के द्वारा यह भी कहा गया कि बहुत बार कहा गया कि यह कार्य बहुत कठिन और असंभव है यह कार्य नहीं हो सकता फिर भी ऐसे में पूरी टीम ने मेहनत की जिससे आज यहां पानी पहुंचा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही खुशी और अभिभूत का पल है। जिलाधिकारी ने कहा कि जब मैं मीरजापुर में इस पद पर आई थी तो मीडिया बंधुओ के साथ प्रथम बार बैठक की तो उसमें मुझे कुछ पत्रकार बंधुआके के द्वारा ने बताया कि एक गांव ऐसा है लहुरियादह जहां पानी नहीं है पानी नहीं होने से प्रधान का सारा पैसा पानी में जाता है जिससे वहां पर और कोई विकास नहीं हो पाता है। उन्होनेे कहा कि लहुरियादह के मेरे निरीक्षण में मैंने देखा कि यहां पर एक कुआं है उसे कुएं के पास तीन महिलाएं बाल्टी से पानी भर रही थी। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के पश्चात जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राम लहुरियादह में कैसे भी किसी भी परिस्थिति में पानी पहुंचाना ही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों ने मिलकर बी0एच0यू0 के साइंटिस्ट, भूगर्भ विभाग के अधिकारी, जल जीवन मिशन के अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, उप जिलाधिकारी को बुलाया गया उसके उपरांत एक कार्य योजना एक विकल्प निकला उसके बाद कार्य आगे बढ़ा। जिलाधिकारी ने कहा कि मैं सभी टीम को साधुवाद देती हूं। उन्हानेे कहा कि माता रानी के आशीर्वाद से यह कार्य संभव पाया है इसलिए मैं आप सभी को साधुवाद एवं धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करूंगी कि माता रानी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे, पानी निरंतर आता रहे गांव का विकास हो गांव के बच्चे बड़े होकर खूब पढ़े और बढ़े।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जब पहली बार यहां पर आयी थी तो श्रीेमती प्रेमकली ने गांव में स्कूल खोलने की मांग की गयी थी उन्होने बताया था यहां के बच्चे दूर-दूर स्कूल जाते है जिससे काफी परेशानी होने से बीच में ही अपनी शिक्षा छोड़ देते हैं। उन्होने कहा कि इस समस्या के निदान के लिये शासन को पत्राचार किया गया तथा वहां से प्राथमिकता के आधार पर स्कूल की स्वीकृति मिली और बजट आते ही स्कूल का निर्माण भी प्रारम्भ करा दिया जायेगा।
नल से जल की शुरुआत कराने के बाद आयोजित चैपाल में जिलाधिकारी ने आवास, स्वच्छ शौचालय तथा दिव्यांग, विधवा वृद्धा, पेंशन आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा पाइप लाइन के माध्यम से पेयजलापूर्ति शुरू होने से लहुरियादह गांव में पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी।कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लहुरियादह वासियों को मिलेगा। इस दौरान एडीएम नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, खण्ड विकास अधिकारी राजीव शर्मा, संजय सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष शिवबाबू सेठ, पिंटू केसरी धीरज केसरी आदि मौजूद रहे।
हलिया ब्लाक के ग्राम लहुरियादह में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के प्रयास से मिला पानी। मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर जिलाधिकारी ने नल को चालू कर पानी सप्लाई का किया शुभारम्भ। ग्रामीणों में पानी मिलने पर जताई खुशी। जिलाधिकारी को किया धन्यवाद।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.