डिजिटल होगा नगर पालिका,जनता को मिलेगी घर बैठे सुविधा
पक्के घाट को विकसित करने को लेकर सदन में पास हुआ प्रस्ताव
मीरजापुर।नगर पालिका की बोर्ड बैठक में कई मुद्दे को लेकर सदन ने प्रस्ताव पास हुआ।शुक्रवार की दोपहर लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी,समस्त सभासदों,ईओ अंगद गुप्ता एवं अन्य अधिकारियो के साथ बोर्ड की बैठक की गई।बैठक में चंद्रयान 3 मिशन की सफलता को लेकर नपाध्यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री,इसरो के वैज्ञानिकों,मिशन से जुड़े तमाम कर्मचारियों को बधाई दी।उन्होंने कहा की चांद पर उतरने वाला भारत चौथा देश बनने के साथ ही दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बना है।जो हमारे देशवासियों के लिए गौरव की बात है।पूरे विश्व में भारत का डंका बजा है।बता दे बोर्ड बैठक में नगर पालिका को डिजीटलीकरण को लेकर बात कही गई।जिससे पालिका में डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा।नगर की जनता यूपीआई और अन्य माध्यमों से गृह एवं जल कर का भुगतान घर बैठे ही कर सकेगी।नपाध्यक्ष ने कहा की इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और पेपरलेस कार्य को बढ़ावा मिलेगा।लोगो के फोन पर ही टैक्स संबधी मेसेज आयेंगे और वे घर बैठे ही ऑनलाइन भुगतान करे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.