News Express

तालाब मे गिर कर डूबने से एक व्यक्ति की मौत

तालाब मे गिर कर डूबने से एक व्यक्ति की मौत

सीखड़ चुनार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत लालपुर सीखड गांव निवासी शिवकुमार बिंद उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र रामधनी रात्रि करीब 10 बजे घर के पीछे तालाब के किनारे पेसाब करने के लिए गया था कि एका एक पैर  फिसलने से तालाब में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई । ग्रामीणों कि सूचना पर  चुनार कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर डूबे व्यक्ति का तालाब मे तलाश करवाये जहाँ कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से शव बरामद हुआ।जिसे हल्का के पुलिस रुपेश पांडेय, रंजीत सिंह शव को लेकर पोस्मार्टम हाऊस चुनार  गए जहां देर रात पंचनामा कि कार्यवाई कर के शव को दाह संस्कार करने के लिए परिवार  वालों को सौंप दिया। मृतक को तीन पुत्रीया है वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था । वहीं पत्नी गुड्डी देवी तीनों पुत्रियों तथा माता पिताऔर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल  हो गया है।

चुनार कोतवाली क्षेत्र के सराय टेकौर मुहल्ले में झगडू साव के मकान में किराए पर रह रहे युवक ने देर रात दरवाजा बन्द कर फांसी लगाकर दी जान। मृतक का नाम छोटक बताया जा रहा है । पुलिस रात में पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिर्जापुरःजमालपुर थाना क्षेत्र के तेतरियां गांव में चोरी की सूचना।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.