Filter News

पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध

फिल्टर  न्यूज़
पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध
वर्तमान को ध्यान में रखते हुए ््् कैसे होने चाहिए ्््््््््््
्््््््््््््््््््््््
पाकिस्तान कड़वी सच्चाई के साथ हकीकत में एक भूखंड है जिसकी अपनी कोई पहचान नहीं है जिसके लिए एकमात्र ऑक्सीजन है भारत का विरोध भारत के प्रति अपार नफरत गैर मुसलमानों के प्रति नफरत इसी नफरत रूपी ऑक्सीजन के बल पर 75 वर्षों से पाकिस्तान चल रहा है अब उस मुहाने पर खड़ा है जहां उसका अस्तित्व दांव पर लगा है आम जनता भूख से बेहाल है और हर पेट को रोटी चाहिए यदि रोटी नहीं होगी तो उसके लिए वह भूखा व्यक्ति कुछ भी कर सकता है मर सकता है या मार सकता है भूख की आग इंसान से कुछ भी करा सकती है अपने इस हालात के लिए वह खुद जिम्मेदार है लेकिन यह भी कड़वी सच्चाई है वह हमारा गैर जिम्मेदार पड़ोसी मुल्क है इस सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता अब प्रश्न यह होता है कि भारत क्या करें उसे अपने हाल पर छोड़ दें या उसका इलाज करें क्योंकि अशांत पाकिस्तान भारत के लिए अच्छा नहीं है जहां तक  राष्ट्रीय हित की बात है तो सशक्त और मजबूत पाकिस्तान भारत के हित में नहीं है राष्ट्रहित तो यही कहता है लेकिन भूखा नंगा पाकिस्तान भी भारत के हित में नहीं है तो उसका क्या किया जाए हमारा जाहील पड़ोसी न्यूक्लियर मुल्क है हालात वही है बंदर के हाथ में उस्तरा कठिन स्थिति है चारों तरफ पाकिस्तान में अराजकता है दर्जनों आतंकवादी ग्रुप हैं जो मजहब के नशे में मस्त होकर 72 हुरो पास जाने के लिए बेचैन है विषम परिस्थिति है 25 करोड़ आवाम लगभग भारत के प्रति नफरत से ग्रस्त है जाहिल इसका एक माइंडसेट है उसी के अनुसार उसकी शिक्षा व्यवस्था है जो नफरत की अतिरिक्त कुछ भी नहीं सिखाता उसी के अनुसार आतंकवादियों को जन्म देने वाली फैक्ट्री जिसे मदरसा कहते हैं वहीं से आतंकवादी तैयार होकर पूरी दुनिया में आतंक मचाते हैं जिसे मौलाना और मुल्ले तैयार करते हैं उसके लिए बगल में अफगानिस्तान है वहां से अफीम उससे बने हुए अन्य नशीले पदार्थ पूरे दुनिया में एक्सपोर्ट होते हैं उस माइंडसेट का कोई इलाज तुरंत नहीं है लेकिन वर्तमान हालात में कोई न कोई लाइलाज मर्ज का इलाज करना ही होगा आर्मी बहुत दिनों तक वर्तमान हालात को संभाल नहीं पाएंगे इसलिए भारत को कोई न कोई लाइलाज बीमारी का ऑपरेशन करना ही होगा शायद विभाजित पाकिस्तान ही सटीक इलाज है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.