News Express

सीओ की गाड़ी, साइड ग्लास से लगा धक्का महिला को हाथों में , वहीं महिला को सीओ लालगंज मंजरी राव ने अपनी गाड़ी में बैठाकर मेडिकल पर ले जाकर दावा दिलाया  हर संभव मदद का भी भरोसा दिया 

।। ब्रेकिंग न्यूज़ ।।

सीओ की गाड़ी, साइड ग्लास से लगा धक्का महिला को हाथों में , वहीं महिला को सीओ लालगंज मंजरी राव ने अपनी गाड़ी में बैठाकर मेडिकल पर ले जाकर दावा दिलाया  हर संभव मदद का भी भरोसा दिया 
और वही गोसाई पुरवा निवासी कृष्णावती बिंद पति बसु नाथ बिना को उनके घर तक पहुंचा यहां तक की परिजनों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया कोई समस्या होने पर तत्काल फोन कर सूचना देने को भी कहा मानवता से परे उठकर जिस प्रकार से महिला का दावा यहां तक कि महिला को घर तक पहुंचा सराहनीय कार्य वहीं अटल चौक पर मौजूद कुछ लोगों के द्वारा यह कहा भी गया प्रत्यक्षदर्शियों  सीओ लालगंज मैडम को भूरी भूरी प्रशंसा भी किया  
मानवता का मिसाल पेस किया सीओ लालागंज, मंजरी राव ने

News Image

News Image

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.