News Express

हाजिर न होने के कारण फरार होने की उद्घोषणा की कार्यवाही 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत थाना लालगंज पुलिस द्वारा की गई

हाजिर न होने के कारण फरार होने की उद्घोषणा की कार्यवाही 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत थाना लालगंज पुलिस द्वारा की गई
 

मीरजापुर

                 
 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध जनपद में समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करायी जाती है इसके साथ ही पंजीकृत अभियोगों के सफल अभियोजन एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी करायी जा रही है ।  थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-159/2022 धारा 419,420,467,468,471 भादवि की विवेचना प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा की जा रही है । मा0न्यायालय द्वारा न्यायालय में उपस्थित होने हेतु बार-बार आदेश दिया गया परन्तु मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण मा0न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हुए । थाना लालगंज पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.विवेक तिवारी पुत्र जयशंकर तिवारी, 2.टोनी तिवारी पुत्र महेश तिवारी निवासीगण ग्राम आही थाना कछवां जनपद मीरजापुर के विरूद्ध मा0न्यायालय अपर सिविल जज(जू0डि0)कोर्ट नं0-04, मीरजापुर के आदेश से 82 जा0फौ0 की कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज-ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम द्वारा मुनादी करा कर, सार्वजनिक स्थान एवं अभियुक्तगण के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया तथा आस-पास के लोगों को भी इस बारे में अवगत कराया गया । यदि उपरोक्त अभियुक्तगण मा0न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होते हैं तो शीघ्र ही इनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.