News Express

अटल चौराहा पर विंध्याचल इंस्पेक्टर ने वाहनों का किया सघन चेकिंग

अटल चौराहा पर विंध्याचल इंस्पेक्टर ने वाहनों का किया सघन चेकिंग

चेकिंग के दौरान लोगों को सुरक्षित ड्राइवरिंग को लेकर किया गया जागरूक

विंध्याचल,मीरजापुर। शनिवार की शाम अटल चौराहा पर करीब घंटों विंध्याचल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पांडेय ने वाहनों की जांच कर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान श्री पांडेय जी ने कहा की वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है। वाहनों को उतना ही तेज चलाएं जितने पर नियंत्रण बना रहे। रात्रि में वाहन चलाते हैं तो डीपर का प्रयोग करें। गाड़ी चलाते समय शराब का सेवन कदापि न करें। यातायात नियमों से ही सड़क दुर्घटना पर विराम लगना संभव है। चेताया की उलंघन करते जो पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ करवाई होना तय है। वहीं जांच से बाइक सवार रास्ता बदलकर गंतव्य तक पहुंचते रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.