News Express

पुलिस की सराहनीय कार्य,गुमशुदा युवती को उसके परिजनों से मिलाया

पुलिस की सराहनीय कार्य,गुमशुदा युवती को उसके परिजनों से मिलाया

मुंबई से परिजनों ने लिखवाया था गुमशुदा होने का प्रार्थना पत्र,विंध्याचल पुलिस ने स्टेशन के पास से गुमशुदा को देखा और उससे पुछ्तास  से पता चला कि वह गलत ट्रेन पकड़ कर भटकते हुए वह विंध्याचल स्टेशन पहुंच गई थी। युवती से पुछतास के बाद उसके घर वालों को फोन करके युवती  के माता पिता को सूचना दिया गया। युवती अपना नाम निशु सिंह और पिता का नाम हरेंद्र सिंह बताया। वही युवती ने अपने नजदीकी रिश्तेदार को गोरखपुर में अपने ननिहाल की बात बताई तो गोरखपुर से मामा उसके पास उससे मिलने के लिए थाना कोतवाली विंध्याचल पहुंचे और विंध्याचल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पांडेय जी युवती के माता पिता से बात करके युवती के मामा से मिलवाया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.