News Express

संदिग्ध परिस्थिति में युवती की हुई मौत, 

संदिग्ध परिस्थिति में युवती की हुई मौत, 

एडिशनल एसपी व फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


ड्रमंडगंज 
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव में शुक्रवार को ननिहाल में आई किशोरी ने  संदिग्ध परिस्थितियों घर का दरवाजा बंद कर दुपट्टे के सहारे छत के पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार दोपहर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एडीशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह सीओ मंजरी राव प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए घटना के संबंध में किशोरी नानी शीला देवी से घटना के संबंध में पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रयागराज जिले के कोरांव निवासी संतोष वर्मा की 17 वर्षीया पुत्री कंचन वर्मा शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित गांधी धाम से अपने ननिहाल महोगढ़ी गांव आई थी जहां शनिवार सुबह दस बजे के करीब  पंखे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगा ली। घटना के समय किशोरी की नानी दुकान पर सामान लेने के लिए गई हुई थी घर आकर देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है नातिन कंचन को दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आने पर शीला छत से घर में गई तो देखा कि कंचन फांसी के फंदे पर झूली है आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारा तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना दोपहर में ग्रामीणों ने ड्रमंडगंज पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज जितेंद्र सरोज ने घटना की जांच कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

News Image

News Image

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.