News Express

अवैध पत्थर खनन से लाखों रुपए महीने राजस्व का हो रहा नुकसान

अवैध पत्थर खनन से लाखों रुपए महीने राजस्व का हो रहा नुकसान

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी जिले में अवैध पत्थर खदान का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है।

चौकी करनपुर अंतर्गत परसिया में छात्रा आवास के पीछे अवैध खनन बोल्डर पटिया 


मीरजापुर  


एमएमडीआर एक्ट फॉरेस्ट कंजर्वेशन एक्ट एसपीटी एक्ट समेत अन्य कानून का उल्लंघन करते हुए जिले के अवैध खनन माफिया
इन इलाकों में हो रहा है बड़े पैमाने पर अवैध खनन
जानकारी के अनुसार थाना देहात कोतवाली चौकी करनपुर अंतर्गत परसिया छात्रावास के पीछे बड़े पैमाने पर अवैध खनन राजस्व की भूमि में किए जा रहे हैं।
क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन का कार्य बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। इन इलाकों में करीब कई जगहों पर ज्यादा पत्थर अवैध खदान संचालित किया जा रहे हैं। और इन खदानों से प्रतिदिन दर्जन भर ट्रैक्टर ट्राली भरकर अवैध तरीके से बोल्डर और  पटिया परिवहन करने में लगे हुए हैं।
पर्यावरण को पहुंच रहा नूस्कान क्षेत्र में ग्रामिड राजस्व की भूमि पर पत्थर पहाड़ स्थित है जहां पत्थर की भरमार है क्षेत्र में इस खनिज का अवैध दोहन बड़े पैमाने पर चल रहा है। और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है इस समय उत्खनन के चलते यहां की जमीन अधिकतर उपजाऊ कम है और पेड़ों की संख्या भी बेहद कम होती जा रही है। समय रहते हुए संबंधीत विभाग अगर इन क्षेत्रों में अवैध खानन रोक नहीं सकी तो भारी संख्या में पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा ग्रामीणों की जमीन पर पत्थर की खुदाई 
कई बार आईजीआरएस के माध्यम से सासन प्रशासन को अवैध खनन की शिकायत की जा चुकी है। लेकीन छेत्री पुलिस के बर्चस्व से यह अवैध खनन पीछले कई महीनों से फल फूल रहा है। लेकीन मजाल नहीं है की खनन विभाग के अधिकारी को बुलाकर अवैध खनन माफिया पर कार्यवाही हों सके , थाना देहात कोतवाली चौकी करनपुर ग्राम सभा चितावनपुर के रहने वाले कुछ अलग,,,, अलग खनन  माफियाओं का कब्जा अवैध खनन से  सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही है। अवैध परिवहन बोल्डर पटिया परिवहन

News Image

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.