जल जीवन मिशन के तहत ग्राम प्रधान एवं सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
राजगढ़ मिर्जापुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार पर जल जीवन मिशन के तहत पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गांव के प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम पंचायत सदस्यों आदि को जल संरक्षण समेत विभिन्न जानकारियां साझा की गई। जल जीवन मिशन के तहत स्वजन फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर विजय कुमार बिंद ने कहा कि सभी लोग बरसात का जल संचित करें और व्यर्थ न होने दें। इसके अलावा गांव में समरसेबल का उपयोग कर जल को व्यर्थ किया जा रहा है ऐसा ना करें बल्कि एक बाल्टी में पानी को भरकर उसका उपयोग करें। ट्रेनर मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार की इस योजना को सरकार और समुदाय के सहयोग से संचालित किया जाना है इसलिए प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने गांव में योजना के संचालन में सहयोग कीजिए। प्रशिक्षक संतोष कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत लोगों को हर घर जल्द दिया जा रहा है इसलिए लोग जल का दुरुपयोग ना करें इस संबंध में सभी को अवगत कराया गया है की भूमि में जल को संरक्षित करें और उसका सदुपयोग करें प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीओपीआरडी अभय सिंह के अलावा क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.