DM दिव्या मित्तल 26 अगस्त को नरायनपुर विकास खंड अन्तर्गत अपराह्न 02 से 03 बजे तक ग्राम बगही, 3.15 से 4.15 बजे तक पचेवरा, 4.45 से 5.45 बजे तक टेडुवा एवं सायं 6.15 से 7.15 बजे तक बरेवा में आयोजित "मेरा गांव-मेरा गौरव" कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सुनेगी जनसमस्याएं
बाइक सवाल पुल के नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल डामडगंज थाना हलिया क्षेत्र में पुल के नीचे गिरकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड हलिया क्षेत्र के सुसूआड पू ल से बाइक सवार नीचे गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को भी पुलिस में घायल बाइक सवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.