News Express

रात में बारिस व आंधी आने से बबूल का पेड़ सड़क पर ही गिरा गया
रात में बारिस व आंधी आने से बबूल का पेड़ सड़क पर ही गिरा गया

चुनार मिर्ज़ापुर।कोतवाली क्षेत्र के जमुहार (खरंजवा नार)के पास इमिलिया चट्टी जमुई मार्ग पर 24 अप्रैल को रात में बारिस व आंधी आने से बबूल का पेड़ सड़क पर ही गिरा गया मंगलवार को सायं 7 :20 बजे नासिर पुत्र खरपत्तू निवासी सुकुलपुरा उम्र 38 जो इमिलिया चट्टी से अपने घर को जा रहा था कि जमुहार (खरंजवा नार )के पास पेड़ को बचाते हुए सड़क पर गिर गया जिससे गम्भीर चोट सर पर आई वही कजरट चौकी प्रभारी को सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर, चुनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया जहा उसको ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहा उसका इलाज चल रहा है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.