ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लॉक मुख्यालय का किया घेराव
राजगढ़,मिर्जापुर। अपनी मांगों को लेकर राजगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर रोजगार सेवकों ने बुधवार को बैठक के बाद आठ सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी रामाकांत को सौंपा। साथ ही साथ ब्लॉक मुख्यालय का घेराव भी किया। ब्लॉक अध्यक्ष शिव शंकर यादव ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के संबंध में ज्ञापन दिया गया है। बताया कि आठ सूत्र मांग पत्र ज्ञापन में रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों के संबंध में की गई घोषणाओं पर आदेश निर्गत कराया जाए जिससे जॉब चार्ट में कार्य जोड़ना सेवा समाप्ति उपायुक्त मनरेगा की ही सहमत से किया जाए, अन्य राज्यों की तरह वेतनमान में बढ़ोतरी की जाए, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत का कोटा ग्राम रोजगार सेवक के लिए आरक्षित किया जाए, ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायत के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायत में भी कार्य लिया जाए एवं मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाए, आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर उसके आश्रित को सेवा में समायोजित किया जाए, इपीएफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियों के यूएएन खाते में भेजी जाए, ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए व पद नाम ग्राम विकास सहायक किया जाए, पूर्व वित्तीय वर्षों का बकाया मानदेय दिलाया जाए आदि मांग की गई है। इस मौके पर रोजगार संजय कुमार सोनकर, कुसुम पाल सहित दर्जनों रोजगार आदि मौजूद रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.