राजगढ़ मालगाड़ी दो हिस्सों में बटी। 1 घंटे बाद कपलर पाइप को जोड़कर मालगाड़ी को रवाना किया गया।
राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ क्षेत्र के लुसा रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले सोनबरसा रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई। गैंगमैन की सूचना पर मालगाड़ी पर कोयला लगा हुआ था। यह इस जगह पर दूसरी घटना है। इससे पहले 4 महीने पहले मालगे दो हिस्सों में बटी थी। तब काफी मसक्कत के बाद मालगाड़ी को जोड़कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। जैसे ही यह सूचना लुसा रेलवे स्टेशन स्टेशन मास्टर के पास पहुँची तो उन्होंने तुरंत रेल कर्मचारियों को मौके पर भेजा और दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी को ठीक करा कर 1 घंटे बाद रवाना किया गया। मालगाड़ी अलग होने के बाद स्टेशन पर पहुंची तो पता चला कि पीछे का हिस्सा 30 बोगी कोयला लदा पीछे रह गया आनन-फानन में मालगाड़ी पीछे आकर रुकी और मालगाड़ी की कपलर पाइप को जोड़कर रवाना किया गया ।और उसको जोड़कर आगे बढ़ाया गया। इस संबंध में जब लुसा रेलवे स्टेशन मास्टर संजय कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा की मालगाड़ी को ठीक करा कर भेज दिया गया है। मालगाड़ी का कपलर झटका लगने पर कभी-कभी खुलकर अलग हो जाता है ।और उसे जोड़कर आगे रवाना कर दिया गया है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.