लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय विकास खंड के लहंगपुर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के बुधवार को सम्भावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) श्रवण कुमार राय ने औचक निरीक्षण कर खंड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बीडीओ संजय श्रीवास्तव व ब्लाक के कर्मचारियों संघ जिला विकास अधिकारी ने भर राजाओं द्वारा बनवाया गया ऐतिहासिक तालाब का निरीक्षण कर बताया कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पहले प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन पूजन कर ऐतिहासिक तालाब का भ्रमण कर गांव की समस्या गांव में ही निस्तारण के तहत चौपाल कार्यक्रम में सुनेंगी । डीडीओ ने डीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर लहंगपुर में पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए ।
इस दौरान बीडीओ संजय कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख जयंत कुमार सरोज, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान के साथ गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।
वहीं पर ग्रामीणों ने कहा कि जिलाधिकारी के आगमन को लेकर ऐतिहासिक तालाब की साफ-सफाई के साथ रंग बिरंगे रंगों से सराबोर किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जिलाधिकारी के अभिनव प्रयास से ऐतिहासिक तालाब व प्राचीन शिव मंदिर के दिन बहुरने की सम्भावना दिख रही है । कुछ ग्रामीणों ने कहा कि जिलाधिकारी की निगाह अगर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहंगपुर की तरफ भी चला जाता तो क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि होती क्योंकि नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहंगपुर में न तो डाक्टर है नहीं अस्पताल परिसर की साफ-सफाई होती है । संचारी रोग को लेकर अस्पताल महकमा सिर्फ फोटो खिंचवाने का कार्य करता है । अगर देखा जाए तो अस्पताल परिसर में ही संचारी रोग के रोकथाम का उपाय नहीं किया जा रहा है तो क्षेत्र में क्या उपाय होंगा ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.