आज दिनांकः22.08.2023 को थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पथरौर निवासिनी राधिका पुत्री बुधई कोल उम्र करीब-17 वर्ष का गांव के पास कुएं में शव उतराया हुआ होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना सन्तनगर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकवाया गया । मृतक के पिता बुधई कोल द्वारा बताया गया कि दिनांकः21.08.2023 को उनकी पुत्री कुएं से पानी लेने गयी थी सम्भवतः पैर फिसलने से कुएं में गिर गयी और डूब गयी । हम लोग काफी खोजबीन किये परन्तु नही मिली । थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.