विवाहित छात्रा लापता
मीरजापुर
पंडित महावीर प्रसाद त्रिपाठी पीजी कॉलेज विजयपुर में मालती प्रजापति पुत्री नारायण दास प्रजापती गोडसर सरपति BA द्वितीय वर्ष परीक्षा देने आई थी परीक्षा कैंसिल होने कारण कालेज से वापस हुई और सड़क रास्ते से गायब हो गई ।पिता से रोते हुए क्षण मात्र पिता से बात हुई और फिर मोबाइल बंद हो गया। विंध्याचल पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी हुई है।
गोडसर की रहने वाली यह लड़की पंडित महावीर प्रसाद कॉलेज विजयपुर से निकल कर ऑटो में बैठने के बाद गायब है।
सीसीटीवी का भी एक फुटेज आपके सामने है यदि लड़की कहीं पर भी दिखे तो जल्द से जल्द सूचना दें।।
9454404016
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.