मोबाइल फोन की दुकान से लाखों की चोरी
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय राजगढ़ के समीप मोबाइल फोन की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने शनिवार की रात पैतीस हजार पाच सौ रुपये समेत लाखों का सामान उड़ा लिया। इसकी जानकारी सुबह को हुई। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी सुनील कुमार सिंह की मोबाइल फोन की दुकान राजगढ़ चुनार मुख्य मार्ग पर ब्लॉक मुख्यालय गेट से 300 मीटर की दूरी पर है। उनकी दुकान में महंगे मोबाइल और मोबाइल फोन के सामान आदि रखे थे। रोज की तरह वह अपनी दुकान समय से बंद कर शनिवार की रात घर चले गए। रविवार की सुबह वह अपनी दुकान पर आए तो उनकी दुकान का मुख्य दरवाजा टूटा था। उन्होंने दुकान के भीतर जाकर देखा तो पैतीस हजार पाच सौ रुपये समेत 12 टच मोबाइल,14 कीपैड मोबाइल सेट और उसके पार्ट्स गायब थे। दुकान की अन्य सामान बिखरे थे। पीड़ित ने राजगढ़ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस बाबत राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। इसकी जांच कराया जा रहा है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.