सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
दिनांकः20.08.2023
1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः20.08.2023 को उप-निरीक्षक कुंवर मनोज सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी जितेन्द्र नाथ उर्फ बउवा पुत्र स्व0विश्वनाथ अग्रहरी निवासी रेलवे स्टेशन रोड थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः20.08.2023 को उप-निरीक्षक सदाशिव राय मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी 1.नखडू पुत्र अमृतलाल, 2.पहपट पुत्र रामनाथ निवासीगण बिरोही थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 3.संजय पुत्र गोपाल सिंह निवासी महड़ौरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
3.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः20.08.2023 को उप-निरीक्षक धनन्जय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी मनीष दूबे पुत्र संकठा दूबे निवासी विजयपुरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 40 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-02
थाना को0कटरा-02
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-03
थाना चील्ह-02
थाना लालगंज-04
थाना हलिया-03
थाना सन्तनगर-06
थाना चुनार-07
थाना अहरौरा-07
थाना मड़िहान-02
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.