भवानीपुर वन चौकी पड़ी खाली, कैसे हो जंगल की रखवाली
राजगढ़, मिर्जापुर।
सुकृत वन रेंज अंतर्गत भवानीपुर की वन चौकी इन दिनों खाली पड़ी हुई है ।वन चौकी में ताला लगा हुआ है। यहां पर नियुक्त वन चौकी प्रभारी सुनील राव के न रहने से स्थानीय लोगों द्वारा वनों में जाकर के हरी लकड़ियां काटकर भवानीपुर वन चौकी के पास से रोज गुजर रहे हैं एवं जंगल को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। एक तरफ सरकार बृहद पौधारोपण अभियान के तहत कीर्तिमान स्थापित कर रही है।वही वन चौकी प्रभारी के न रहने से रोजाना लकड़हारे हरी लड़कियां काटकर धड़ले से भवानीपुर पुल से जा हो रहे हैं।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.