मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः 18.08.2023
थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, 01 अदद मोबाइल व लूट की धनराशि ₹ 21200/- बरामद —
थाना कछवां जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.07.2023 को वादी पवन कुमार उपाध्याय पुत्र स्व0 लालजी उपाध्याय निवासी बरैनी थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत उनके दुकान के सैल्समैन भगवान दास के दुकान बन्द कर घर जाते समय 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान की बिक्री के ₹ 28000/- नगदी गाड़ी की डिग्गी से चोरी कर लिया गया । उक्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-104/2023 धारा 382 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में उपरोक्त घटना के सफल अनावरण एवं घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी तथा बरामदगी करने हेतु थानाध्यक्ष कछवां को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 18.08.2023 को थाना कछवां पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी एवं भौतिक/इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. अरूण पुत्र नन्दलाल, 2. नरेश पुत्र विजय बहादुर, 3. सागर पुत्र श्रीकृष्ण को गिरफ्तार किया गया व 01 बाल अपचारी को न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट की घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल UP 63 AH 2874, 01 अदद मोबाइल फोन व लूट की धनराशि ₹ 21200/- बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-104/2023 धारा 394,411 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1. अरूण पुत्र नन्दलाल ग्राम बजरडीहा थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 19 वर्ष ।
2. नरेश पुत्र विजय बहादुर ग्राम बजरडीहा थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 18 वर्ष ।
3. सागर पुत्र श्रीकृष्ण ग्राम बजरडीहा थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 21 वर्ष ।
4. बाल अपचारी ।
विवरण बरामदगी —
लूट की अवशेष धनराशि ₹ 21200/-
लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UP 63 AH 2874 ।
एक अदद मोबाइल फोन
विवरण अभियोग —
1.मु0अ0सं0-104/2023 धारा 392,411 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
उ0नि0 भरत भूषण सिंह थाना कछवां मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.