News Express

शहीद रवि सिंह की पुण्यतिथि पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने दी श्रद्धांजलि

शहीद रवि सिंह की पुण्यतिथि पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने दी श्रद्धांजलि

मीरजापुर। 

भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने गुरुवार को छानबे विधानसभा के गौरा ग्राम पहुंचकर शहीद रवि सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।17 अगस्त 2020 को कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान रवि सिंह शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को याद करने के लिए हर साल पुण्यतिथि पर गौरा ग्राम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है।जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर उनकी शहादत को याद करते हैं।उनकी वीरता का सम्मान करते हुए सरकार ने उन्हें मरणोपरांत सेना पदक से सम्मानित भी किया है। इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा है कि शहिद रवि सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया गया है।शहीद रवि सिंह ने अपनी वीरता पराक्रम के बल पर गौरा गांव और मीरजापुर का नाम रोशन किया है।जब वे शहीद हुए थे उनके नाम पर सड़क और भव्य स्मारक बनाने की बात कही गई थी।शासन में वार्ता कर उनके नामकरण पर किए गए सड़क का निर्माण और भव्य स्मारक बनाया जायेगा।इस मौके पर अंगराज सिंह जी,पिता संजय सिंह जी,माता रेखा सिंह जी,शिवचन्द मिश्रा जी,रायचन्द दूबे जी,स्वामीनाथ सिंह जी,जैनेन्द्र सिंह जी,प्रितेश सिंह जी,जय सिंह जी,राजेन्द्र पाठक जी,प्रेम बहादुर सिंह जी आदि स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.