खड़ंजा के विवाद में जानलेवा हमला मनोज दुबे जीवन और मौत के बीच कर रहा संघर्ष
मारने वाले आरोपी अभी भी गांव में खुलेआम घूम रहें है
दबंगई इतना कि कानून को बौना करते देखें जा रहें है
मिर्जापुर , अधिकारियों से गांव के खड़ंजा की जांच की मांग करने के बाद विवाद इस कदर बढ़ा की मनोज दुबे को जीवन और मौत के बीच मंडलीय अस्पताल में संघर्ष करना पड़ रहा है। पड़री थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसौरा ग्राम के पास बीते शुक्रवार सांयकाल के वक्त मनोज दुबे के ऊपर आधा दर्जन के आसपास लोगों ने एक राय होकर जमकर लाठी-डंडे से हमला कर मनोज दुबे को मरणासन्न छोड़कर हमलावर भाग खड़े हुए।
मंडलीय अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे मनोज दुबे ने पत्रकार वार्ता के दौरान अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमलावर उसको मरा समझकर भाग खड़े हुए घायल अवस्था में ही मनोज ने बताया कि उनका खड़ंजा विवाद से कोई भी लेना देना नहीं था उसके बावजूद हमलावरों के द्वारा इस तरीके की घटना से वह स्तब्ध है। उन्होंने स्वर्ण आभूषण के साथ नकदी रुपए भी लूटने की बात कही है हालांकि उपरोक्त घटना को संबंधित पुलिस अधिकारी ने पंजीकृत कर लिया है ।पुलिस ने छ लोगों को नाम दर्ज किया है इसमें नीरज धीरज अतुल कल्लू अशोक और आशीष के नाम दर्ज मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस इनकी खोज में लग गई है ।जबकि घायलों के परिजनों के मुताबिक पुलिस को और गंभीर धाराओं का प्रयोग करना चाहिए था साथ में लोगों का आरोप है कि अभी तक हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.